
पैन कार्ड निकाले सिर्फ 5 मिनट में और वह भी फ्री What is Instant E-Pan Service
पैन कार्ड हर एक सिटीजन के लिए कितना महत्वपूर्ण है या हम सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं। और आजकल हम बैंक या अन्य किसी जगह पर जाते हैं तो पैन कार्ड बहुत जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार पैन कार्ड कितना जल्दी मिले इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। और अभी केंद्र सरकार ने पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को एक और पैर आगे लाया है। और यही कारण है कि अब आप सिर्फ 10 मिनट में ही अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं। पैन कार्ड पर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमैरिक ( Alphanumeric) कोड होता है जो Income Tax Of India द्वारा जारी किया जाता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 10 मिनट पैन कार्ड निकालने की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री में है।
यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको आपके पास आपका आधार होना जरूरी है और आप यह प्रोसेस तभी कंप्लीट कर सकेंगे जब नीचे दी गई Terms And Conditions को आप सेटिस्फाई ( Satisfy) करेंगे।
1. आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
2. आपके आधार कार्ड पर आप की डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) होनी चाहिए और वह भी पूरी मतलब जन्म तारीख महीना और साल ।
3. इससे पहले आप ने Pan Card नहीं लेना होगा
जिसका पैन कार्ड निकालना है वह नाबालिग नहीं होना चाहिए।
तो चलिए अब जानते हैं Instant Pan प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया,
1. सबसे पहले आपको Income Tax डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाना होगा वहां होम पेज पर Instant E-pan पर क्लिक कीजिए।
2. अब " Get New E-Pan" पर जाइए,
3. उसके बाद आप अपना आधार नंबर रजिस्टर करें।
4. आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे वन टाइम पासवर्ड कहा जाता है। जो सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल किया जाता है।
5. आधार नंबर पर वैलिडेट (Validate) कीजिए।
6. अपने ईमेल को चेक कर लीजिए जो आपने फॉर्म भरते समय दिया था।
7. अब आप उसी PAN को डाउनलोड करके और प्रिंट निकालने के बाद कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Income Tax Of India के अनुसार यह E-Pan एक फास्ट और पेपर लेस प्रक्रिया है।
जिन्होंने इससे पहले कभी पैन कार्ड निकाला है उसके लिए यह सर्विस नहीं है।
titanium arts
ReplyDeleteTATONIC ART Order jordan 15 retro now CUSTOMING · TATONIC 토토 사이트 ROCKING T-TATONIC microtouch solo titanium ROCKING T-TATONIC ROCKING T-TATONIC. This unique and original design is crafted with 포커 족보 the use of sustainable air jordan 18 retro