-->
मरने के बाद क्या होता है आधार नंबर का क्या आपको पता है?

मरने के बाद क्या होता है आधार नंबर का क्या आपको पता है?


        मरने के बाद क्या होता है आधार नंबर का क्या आपको पता है। हम लोग यह अच्छी तरह से जानते हैं आधार कार्ड जो कि UIDAI ( Unique Identification Authority Of India ) द्वारा जारी किया जाता है। उसका हमारे जीवन में कितना महत्व होता है। जब भी कोई छोटा बच्चा भी जन्म लेता है तो कुछ साल बाद ही मतलब जितना जल्दी हो सके उतना ही जल्दी हम उसका आधार कार्ड बनवा लेते हैं। क्योंकि भविष्य में किसी परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
       और वैसे भी जब आप एक जगह से दूसरी जगह जाते हो या किसी को अपनी Identity  दिखाते हो तो अधिकतर लोग आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं चाहे आप कहीं भी जाए Bank Account, Important Certificate, Property Certificate,  और यही नहीं राशन के लिए भी आधार की जरूरत पड़ती है। क्योंकि आधार हमारे देश के जनता की एक Identity है जो हर जगह काम आती है।
       लेकिन क्या आपको पता है क्या होगा अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके आधार नंबर का क्या होगा अब तक तो इसकी प्रक्रिया नहीं थी हाल ही में Information And Technology के State Minister  राजू चंद्रशेखर ने इसके बारे मे अभी अभी जानकारी दी है।   
       आपको पता होगा जब भी किसी व्यक्ति की मृत्यू होती है तो उसका डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) बनाना पड़ता है लेकिन इसके आगे ऐसा नहीं होता था। लेकिन अभी जब भी किसी व्यक्ति की मृत्यू हो जाती है तो जब उसकी डेथ सर्टिफिकेट बनाया जाएगा तब उसे आधार लिंक करना पड़ेगा जिसके कारण जो आधार नंबर जिससे डेथ सर्टिफिकेट साथ लिंक किया गया है वह डीएक्टिवेट हो जाएगा।
        इसके कारण आधार के मालिक की मृत्यु के बाद इसका इस्तेमाल गलत तरीके से कोई नहीं कर पाएगा।
       दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताईए और जुड़े रहिए हमारे साथ धन्यवाद।

0 Response to "मरने के बाद क्या होता है आधार नंबर का क्या आपको पता है?"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel