
क्यों होते है सड़क किनारे रंगबिरंगी पत्थर ?
हम लोग अक्सर सड़क पर ट्रैवल करते हैं लेकिन सड़क के किनारे के पत्थर के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते लेकिन यह जानना हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है। यह पत्थर हमें अलग-अलग प्रकार के रोड की जानकारी साझा करते हैं।
जानिये इसके पीछे की ख़ास वजह दरअसल हमे सड़क किनारे पिले, हरे, काले,और नारंगी रंग के पत्थर देखने को मिलते है।
पिले रंग के पत्थर का अर्थ:
अगर आपको सड़क किनारे पिले रंग का पत्थर दिख रहा है तो इसका मतलब होता है की आप National Highway है। National Highway पर सड़क से जुडी कोई परेशानी हो तो उसे केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
हरे रंग के पत्थर का अर्थ:
अगर आपको सड़क किनारे हरे रंग का पत्थर दिखा रहा है। तो इसका मतलब आप State Highway पर है और अगर इस सड़क पर कही कोई परेशानी है तो उसे राज्य सरकार जिम्मेदार है।
निले या काले रंग के पत्थर का अर्थ:
अगर आपको सड़क किनारे नीला या कला रंग का पत्थर दिख रहा है तो इसका मतलब है की आप किसी बड़े शहर के पास है और वह सड़क उस जिले के तहत है।
नारंगी रंग के पत्थर का अर्थ:
और अगर आपको नारंगी रंग का पत्थर दिख रहा है। तो इसका मतलब है की ये सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी जा रही है। और इसके साथ ही ये रास्ता गांव की और जा रही है और इसके साथ ही ये रास्ता गांव की और जा रहा है ये मान लेना चाहिए।
0 Response to "क्यों होते है सड़क किनारे रंगबिरंगी पत्थर ?"
Post a Comment