
क्या है IPO(Initial Public Offering)? कैसे करें IPO मे Invest ?
• IPO क्या है?
•कैसे काम करता है IPO?
• इतिहास क्या है IPO का?
• Apply करने की प्रकिया क्या है?
• IPO के फायदे और नुकसान।
• क्या IPO मे निवेश करना Risky है?
दुनिया जितनी आगे जा रहे हैं उतने ही बहुत सारी जानकारी और ज्ञान प्राप्त करने जा रही है। और इस इंटरनेट के जमाने में तो बहुत सारे लोगों को फायदा भी हो रहा है। एक इंटरनेट ही है जिससे सारे काम हम घर बैठकर कर सकते हैं और आजकल इसी जमाने में हम दुनिया के बड़े बड़े अमीर लोगों के बारे में जानकारी जरूर लेते हैं।
उसमें अमीर लोग Rich होने की एक ही Suggestion देते हैं और वह है Share Market जिसे Stock Market के नाम से भी जाना जाता है।
आजकल हमारे देश में भी लोग बहुत दिल पर कहानी दिखा रहे है। और इसी में आता है IPO आपने News मे या सोशल मीडिया पर बहुत बार सुना होगा या देखा भी होगा इस कंपनी में अपना आईपीओ लॉन्च किया उस कंपनी में अपना आईपीओ लॉन्च किया लेकिन क्या होता है यह आईपीओ चलिए जानते हैं। आप जुड़े रहिए हमारे साथ।
IPO मतलब Initial Public Offering है यह एक ऐसी प्रोसीजर होती है। जिसमें पब्लिक द्वारा पैसा कंपनी में लगाया जाता है। और कंपनी Stock मे Listed हो जाती है। तो चलिए इसकी Details एक Example से समझते है। मान लीजिए राहुल नाम का एक छोटा बिजनेस मैन है और उसकी कंपनी छोटी है। और उस कंपनी की कीमत लगभग 200 करोड़ है।
अब राहुल के मन में खयाल आया कि उसे उसकी कंपनी बड़ी करनी है मतलब उसे उसके कंपनी को Expand करना है तो राहुल के सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे जिससे फैमिली या बैंक होंगे। लेकीन इतनी सारी कीमत तो फैमिली नहीं जुटा सकती और अगर राहुल सोचे भी कि बैंक से लोन ले तो Bank Interest ही इतना लगाएगी कि कंपनी को बहुत सारे साल Interest ही भरना पड़ेगा इसलिए कंपनियां अपने IPO लॉन्च करती है क्योंकि वह पब्लिक से Fund Raise कर सकते हैं। आईपीओ लॉन्च करने के सबसे बड़े दो कारण हो सकते हैं।
या तो कंपनी पर किसी बैंक का लोन हो या कंपनी को Expand करना हो अब आप क्या सोच रहे होंगे कि इससे कंपनी का तो फायदा होगा लेकिन उसका क्या जो इन कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं।
आजकल हमारे देश में भी लोग बहुत दिल पर कहानी दिखा रहे है। और इसी में आता है IPO आपने News मे या सोशल मीडिया पर बहुत बार सुना होगा या देखा भी होगा इस कंपनी में अपना आईपीओ लॉन्च किया उस कंपनी में अपना आईपीओ लॉन्च किया लेकिन क्या होता है यह आईपीओ चलिए जानते हैं। आप जुड़े रहिए हमारे साथ।
IPO मतलब Initial Public Offering है यह एक ऐसी प्रोसीजर होती है। जिसमें पब्लिक द्वारा पैसा कंपनी में लगाया जाता है। और कंपनी Stock मे Listed हो जाती है। तो चलिए इसकी Details एक Example से समझते है। मान लीजिए राहुल नाम का एक छोटा बिजनेस मैन है और उसकी कंपनी छोटी है। और उस कंपनी की कीमत लगभग 200 करोड़ है।
अब राहुल के मन में खयाल आया कि उसे उसकी कंपनी बड़ी करनी है मतलब उसे उसके कंपनी को Expand करना है तो राहुल के सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे जिससे फैमिली या बैंक होंगे। लेकीन इतनी सारी कीमत तो फैमिली नहीं जुटा सकती और अगर राहुल सोचे भी कि बैंक से लोन ले तो Bank Interest ही इतना लगाएगी कि कंपनी को बहुत सारे साल Interest ही भरना पड़ेगा इसलिए कंपनियां अपने IPO लॉन्च करती है क्योंकि वह पब्लिक से Fund Raise कर सकते हैं। आईपीओ लॉन्च करने के सबसे बड़े दो कारण हो सकते हैं।
या तो कंपनी पर किसी बैंक का लोन हो या कंपनी को Expand करना हो अब आप क्या सोच रहे होंगे कि इससे कंपनी का तो फायदा होगा लेकिन उसका क्या जो इन कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं।
तो सबसे पहली बात तो यह है कि जब भी आप किसी कंपनी में इन्वेस्ट करते हो तो आप उस कंपनी के कुछ Percent मालिक बन जाते हो। और जाहिर सी बात है अगर आप उस कंपनी के मालिक बन गए हो तो उस कंपनी को जितना प्रॉफिट होगा उसका कुछ परसेंट आपको भी मिलेगा।
0 Response to "क्या है IPO(Initial Public Offering)? कैसे करें IPO मे Invest ?"
Post a Comment