
YouTube Vedios को Background में कैसे चलाएं ?
YouTube Vedios को Background में कैसे चलाएं ?
दोस्तों आप हम लोग मोबाइल पर यूट्यूब से गाने जरुर सुनते है। तो आपको सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह आती है। और हम यह भी सोचते हैं काश यूट्यूब भी बैकग्राउंड में चलता लेकिन ऐसा फीचर आज तक यूट्यूब पर नहीं है।
लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप यूट्यूब वीडियोस बैकग्राउंड में चला सकते हैं।
Step01: अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र को खोले Step02: और यूट्यूब पर जाए।
Step03: ब्राउज़र डेस्कटॉप साइट पर सेट करें।
Step04: अब आप को स्मार्ट फोन की स्क्रीन कंप्यूटर स्क्रीन की तरह होगी।
Step05:अब आपको जो भी गाना सुनना है। वह सर्च कीजिए अब आप होम बटन दबाएं और जो भी कुछ अपने फोन में करना चाहते हैं उसे करें ।
और आप मोबाइल स्क्रीन ऑफ भी कर सकते हैं आप का गाना बैकग्राउंड में चलता ही रहेगा।
0 Response to "YouTube Vedios को Background में कैसे चलाएं ?"
Post a Comment