
Tax और Duty में क्या है अंतर जाने डिटेल्स || What is Difference Between Tax And Duty
किसी भी देश को चलाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। और बिना पैसे से कोई भी देश नहीं चल सकता अगर उस देश को अपने देश के लोगों की अच्छी तरह से शिक्षा व्यवस्था,मेडिकल फैसिलिटी, रेलवे बैंकिंग और अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर देना हो तो उस देश की सरकार उसी देश की जनता से उनकी Economy के Basis पर रिवेन्यू लेती है।
जिसे टैक्स कहा जाता है। और यह टेक्स देश के हर नागरिक से लिया जाता है। जो कि सरकार उससे एक वेलफेयर सोसाइटी बनाती है। लेकिन Tax सिर्फ एक प्रकार का या सिर्फ एक प्रकार के प्रोडक्ट पर ही नहीं लगाया जाता।
टैक्स के दो प्रकार होते हैं जिसे इनडायरेक्ट टैक्स डायरेक्ट टैक्स कहा जाता है। जोकि प्रोडक्ट, गुड्स पर लिया जाता है। जीएसटी मतलब Good And Service Tax यह इनडायरेक्ट टैक्स का एक भाग है।
डायरेक्ट टैक्स भी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है। जिसमें इनकम टैक्स,प्रॉपर्टी टैक्स आते हैं। और हम जिस ड्यूटी की बात कर रहे हैं यह भी इनडायरेक्ट टैक्स के अंदर ही आती है। लेकिन यह ड्यूटी सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा ही लगाई जाती है।
ड्यूटी में भी दो प्रकार होते हैं एक्साइज ड्यूटी और कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी उन गुड्स और प्रोडक्ट्स पर लगाए जाते हैं। जो उस देश में निर्माण किए गए हैं जिसे CVAT भी कहा जाता है। और कस्टम ड्यूटी ऊन गुड्स और प्रोडक्ट पर लगाए जाते हैं जो दूसरे देश से आयात या निर्यात के जाते हैं।
0 Response to " Tax और Duty में क्या है अंतर जाने डिटेल्स || What is Difference Between Tax And Duty"
Post a Comment