-->
क्या फर्क होता है Savings और Investment मे, और हमें कहा रखने चाहिए अपने पैसे?

क्या फर्क होता है Savings और Investment मे, और हमें कहा रखने चाहिए अपने पैसे?





         आजकल हम लोग बहुत बार बार सुनते आ रहे हैं! कि पैसों को हमे Invest करना चाहिए और Investment से हमें ज्यादा रिटर्न मिलता है?
        सेविंग(Saving) को अगर हम आसान भाषा में समझे तो यह वह पैसा होता है, जो हम डेली लाइफ में Use करते हैं! कोई Education या कहीं हमें Trip जाना हो तो हम सेविंग्स से उस पैसे को खर्च करते हैं!
       अगर दूसरी तरह से सोचे तो बहुत सारे लोग Fixed Deposit या कोई पोस्ट ऑफिस Scheme लेते हैं, तो उसे भी हम सेविंग कह सकते हैं, क्योंकि Saving में लिक्विडिटी होती है! मतलब हम जब चाहे तब पैसे निकाल सकते हैं! सेविंग में हमें लगभग इन्फ्लेशन(महंगाई) की हिसाब से रिटर्न मिलता है? और Saving में लगभग सारे लोग 3 साल से कम समय के लिए अपने पैसे सेव करते हैं!
• इन्वेस्टमेंट क्या है?
       फाइनेंस(Finance) के भाषा में इन्वेस्टमेंट को अधिक पैसे बनाने का Source माना जाता है, जैसे गोल्ड,Mutual Funds,Shares, पीपीएफ यह सारे इन्वेस्टमेंट में आते हैं! जो पैसा 3 साल से ज्यादा समय के लिए किया जाता है, उसे हम इन्वेस्टमेंट सकते हैं
      वहीं सेविंग की बात करें तो उसमें और लिक्विडीटी होती है! वही Investment मे Risk भी होती है और Liquidity नहीं होती है,लेकिन रिटर्न भी सेविंग से ज्यादा ही मिलते हैं!
      Saving के जरिए आप जब चाहे तब पैसे निकाल सकते है, बहुत सारे लोग बिना सेविंग करते ही Investment चालू कर देते हैं। और जब पैसे की जरूरत पड़ती है तो Investment से पैसे loss 📉 से निकाल लेते है। इस जाल में ना फंसने के लिए आपके पास Emergency Fund होना चाहिए, जो लगभग आपकी सैलरी ना होते भी 6 महीने से 1 साल तक मदद कर सके          बहुत सारे लोग Investment को Gamling समझते हैं! और वो वही लोग होते हैं जो प्रॉपर रिसर्च और मैनेजमेंट के अनुसार Invest नहीं करते।
     दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और आप हमारे इस वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड सारे ब्लॉग चेक कर सकते हैं।


0 Response to "क्या फर्क होता है Savings और Investment मे, और हमें कहा रखने चाहिए अपने पैसे?"

Post a Comment

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel